हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करवाएं, सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड (Haryana Police Verification Online Apply)

Haryana Police Verification kaise karwaye in Hindi:  अगर आप हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करवाएं हैं जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ पर आपको हम बताएँगे कि आप यहाँ पर  हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करवा सकते हैं। आपको बता दें कि पुलिस वेरिफिकेशन एक बहुत आवश्यक दस्तावेज है जिससे यह पता चलता है कि आप किसी भी अपराध में शामिल नहीं हैं। इससे आपके चरित्र का पता चलता है और साथ ही यह पता चलता है कि लोगो के प्रति आपका व्यवहार कैसा है।

यह प्रमाण पत्र आपके चरित्र को प्रमाणित करता है। आजकल बहुत जगहों पर पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है। अगर आप किसी भी कंपनी में काम करते हैं या फिर आप अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं या आप कहीं किराये से घर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पुलिस वेरिफिकेशन कराना बेहद जरुरी होता है। अगर आप हरियाणा राज्य में रहते हैं तो आप पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन भी प्राप्त भी कर सकते हैं। अब हरियाणा राज्य में आप पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट haryanapolice.gov.in से हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (Haryana Police Verification certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है? (What is Police Certificate in Hindi)

अगर आप नहीं जानते कि पुलिस वेरिफिकेशन क्या होता है तो आपको बता दें कि यह एक तरह का चरित्र प्रमाण पत्र होता है जो कि आपके चरित्र या व्यवहार के बारे में बताता है। अगर आप किसी भी जॉब को ज्वाइन करते हैं या फिर पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में आपको पुलिस वेरिफिकेशन या चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। पुलिस वेरिफिकेशन यह सिद्ध करता है कि आप किसी भी अपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है। इसके अलावा पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट में आपका रिकॉर्ड होता है कि आप किसी भी गलत मामलों में शामिल नहीं है।

हरियाणा पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र हेतु आवेदन प्रक्रिया (Haryana Police Verification Certificate Application Process)

अगर आप हरियाणा राज्य में रहते हैं और पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (Police Verification Certificate) बनवाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म भी उपलब्ध कराया गया है जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते हैं। हरियाणा पुलिस सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन (Haryana Police Verification Online Apply) करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • हरियाणा पुलिस सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन (Haryana Police Verification) करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ i।e haryanapolice.gov.in
  • अब आप home page से Citizen Services (नागरिक सेवायें) के आप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Citizen Services पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट” का आप्शन दिखाई देगा। अब इस आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने Citizen login का पेज खुलेगा। इस पर आपको अपना user name, password दर्ज करना होगा और लेंग्वेज को सेलेक्ट करना होगा। अब आपको captcha code को बॉक्स में दर्ज करना है। और इसके बाद login करना है।
  • अगर आपके पास user name और password नहीं है तो ऐसे में आप इस form में नीचे क्लिक करके Create citizen login के आप्शन पर क्लिक करें।
  • जब आप Create citizen login करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको इस form में आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी login details को दर्ज करना होगा और login id के आप्शन पर क्लिक करके अपनी अपनी login id create और password क्रिएट करना होगा।
  • अब अंत में आपको captcha code को भरना होगा और इसके बाद submit button पर क्लिक करें।
  • submit पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। आपको इसे otp box में दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपका वेरिफिकेशन हो जायेगा।
  • अब आपको वेबसाइट के home page पर जाना होगा और अपने id और password से login करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसे आपको वेरिफिकेशन सर्विस का आप्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ पर आपको character certificate request के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा। यहाँ पर आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
  • आप जिस भी उद्देश्य से character certificate के लिए आवेदन कर रहें हैं उसकी जानकारी भी आपको दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आप इस character certificate को किस mode में प्राप्त करना कहते हैं उसके बाद में भी बताना होगा।
  • अब जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको submit button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने payment के लिए एक नया पेज खुलेगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपकी Haryana Police Verification की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Important Documents for Haryana Police Verification)

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • Aadhaar Card (आधार कार्ड)
  • Voter ID Card (वोटर आई कार्ड)
  • Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
  • PAN Card (पैन कार्ड)
  • Proof of Address Documents (पते का प्रमाण दस्तावेज़)
  • birth certificate (जन्म प्रमाणपत्र)
  • Ration Card (राशन कार्ड)

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन  सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें (Haryana Police Verification Online Form Download)

  • हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन  सर्टिफिकेट  डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाना होगा।
  • जब आप एक बार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते हैं तो आपके सामने home पेज खुलेगा।
  • home पेज पर आपको citizen login पर जाना होगा और अपनी id और password दर्ज करना होगा इसके बाद आपको captcha code पर दर्ज करके login पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ अब आपको से Verification Services (वेरिफिकेशन सर्विसेस) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च एंड व्यू कैरेक्टर सर्टिफिकेट रिक्वेस्ट क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • जब आप “हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट” के लिए आवेदन करोगे तो आपको ऑनलाइन आवेदन 2 से 3 दिन में आपको Application no, status, Applicants name, stage आदि दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप यहाँ पर क्लिक करेंगे तो आपको Haryana Character Verification Certificate खुल जायेगा।
  • आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Official Website

Leave a Comment