मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | SSSM ID MP Samagra ID

samagra parivar id by name: मध्य प्रदेश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों,  बेरोजगार पुरुषों और महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, बच्चों, विधवाओं और अन्य निराश्रित लोगों के लिए सरकार के द्वारा समय समय पर कई योजना शुरू की जाती है। इस सभी योजना को सही ढंग से चलाने के लिए सरकार ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (Samagra Samajik Suraksha Mission) शुरू किया है। SSSM Portal के द्वारा प्रदान की जाने वाली योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के उम्मीदवार समग्र पोर्टल नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर सकते हैं। Samagra Portal की शुरुआत करने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि राज्य में भ्रष्टाचार को कम करना और राज्य के निवासियों को पारदर्शिता के साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, वित्तीय सेवाओं की सुविधा प्रदान करना। राज्य में Samagra Portal की शुरुआत इसलिए की गई है कि सही और पत्र व्यक्ति ही राज्य की विभिन्न योजना का लाभ ले सके।

समग्र पोर्टल पर मध्य प्रदेश के निवासी निम्न सुविधा का लाभ ले सकते हैं

  • पेंशन पोर्टल
  • शिक्षा पोर्टल
  • विवाह पोर्टल
  • प्रमाण पोर्टल
  • श्रमिक पोर्टल
  • बीपीएल पोर्टल आदि

अगर आप समग्र id बनवाना चाहते हैं या इसके बारे में कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो इस लेख में बने रहें। यहाँ पर हम आपको sssm id पोर्टल के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जिसके बाद आपको इससे जुड़ी किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। इसके साथ ही हमने आपकी मदद करने के लिए इस पेज पर SSSM Portal से जुड़ी सेवाओं की डायरेक्ट लिंक दी है जिसकी मदद से आप डायरेक्ट पोर्टल को विजिट कर सकते हैं और विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

समग्र आईडी क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सही और योग्य उम्मीदवार तक पहुंचाने के लिए Samagra/ SSSM id योजना शुरू की शुरुआत की है। समग्र योजना के तहत, मध्य प्रदेश राज्य के निवासी अपनी समग्र आईडी कार्ड बनवाकर विभिन्न योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।आपको बता दें कि समग्र आईडी कार्ड, आधार कार्ड के समान है। जिस तरह भारत में सभी के पास आधार कार्ड होना जरुरी है उसी तरह मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास समग्र आईडी होना जरूरी है। लेकिन आपको बता दें कि Samagra/ SSSM id का महत्व और फायदे आधार कार्ड से अलग हैं। जिनके पास Samagra/ SSSM id है वे लोग मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही Samagra id से राज्य के नागरिकों का डाटा सरकार के पास पहुँच जाता है। इस डाटा के आधार नागरिकों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता है।

जब आप एक बार समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं उसके बाद आपको एक यूनिक लॉगिन आईडी (Login Id) और पासवर्ड (Password) प्राप्त होता है। 

समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है

आपको बता दें कि समग्र आईडी के दो तरह की हो सकती है। जिसमे से एक को Family id के रूप में जाना जाता है और अन्य को samgra Id के रूप में जाना जाता है। किसी भी परिवार को जो Samgra ID दी जाती है उसे ‘परिवार समग्र आईडी’ कहते हैं। यह ID कुल 8 अंको की होती है वहीँ परिवार के प्रत्येक सदस्य की ID 9 अंको की होती है। जिसे ‘सदस्य समग्र आईडी’ कहते हैं।

सदस्य आईडी केवल उन लोगो को दी जाती है जो कि उस परिवार में सदस्यों के रूप में पंजीकृत हैं। इसका मतलब यह है कि जब परिवार की समग्र आईडी बनवाते किसी व्यक्ति का पंजीकरण नहीं हुआ तो उसे को सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जाती है।

समग्र आईडी पात्रता क्या है

समग्र आईडी प्राप्त करने के लिए आपको मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए और आपके पास इसका प्रमाण प्रत्र होना आवश्यक है। Samagra ID को वही व्यक्ति बनवा सकता है जो कि मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो। अगर आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं या फिर आप के पास यहाँ का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र नहीं है तो आप SSSM ID नहीं बनवा सकते।

Samagra ID कैसे बनवाएं

Samagra ID के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप अपनी समग्र आईडी ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको

जनपद पंचायत कार्यालय व्यक्तिगत रूप से Samagra ID के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा आप Samagra ID के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

समग्र आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

10वीं की मार्कशीट10th Grade Marksheet
आधार कार्डAadhar Card
मतदाता पहचान पत्रVoter ID Card
राशन पत्रिकाRation Card
पण कार्डPAN Card
पासपोर्टPassport
ड्राइविंग लाइसेंसDriving License
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)Disability Certificate issued by the Medical Board (if applicable)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)Caste Certificate (if applicable)
अधिवास प्रमाणपत्रDomicile Certificate
बैंक के खाते का विवरणBank Account Details

समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी मध्य प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagragovin पर जाना होगा।
  • समग्र पोर्टल पर जाते ही आपके सामने Home Page दिखाई देगा।
  • अब Home Page पर आपको समग्र नागरिक सेवा का आप्शन दिखाई देगा।
  • समग्र नागरिक सेवा आप्शन के अंदर आपको परिवार पंजीकरण (Family Registration) का विकल्प दिखाई देगा, अब इस आप्शन पर क्लिक करें।
  • जब आप आप परिवार पंजीकरण (Family Registration) पर क्लिक करेंगे, परिवार के लिए समग्र आईडी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।

समग्र आईडी पोर्टल पर परिवार का पंजीकरण करें

  • यहाँ पर आपको नया परिवार जोड़ने के लिए पंजीकरण को सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा।
  • इस आप्शन से आपको यह भी पता चल पायेगा कि परिवार के सदस्य पहले से ही समग्र के तहत पंजीकृत हैं या नहीं।
  • परिवार का सत्यापन होने के बाद आपको अपना पता (adress) की जानकारी देनी होगी और इसके बाद परिवार के मुखिया की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको आवश्यक दस्तावजों को अपलोड करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के दौरान आपको सभी पूछी गई जानकारी को एक-एक करके भरना होगा।
  • दूसरे पार्ट में आपको अपने परिवार के मुखिया की जानकारी दर्ज करना होगा जैसे कि परिवार के मुखिया की जन्मतिथि, आयु, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी।
  • तीसरे पार्ट में आपको इस आवेदन के लिए मांगे गए दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
  • यह प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको samagra database में परिवार के सदस्यों को जोड़ सकते हैं।
  • यहाँ आपको परिवार के मुखिया की जानकारी दर्ज करने के बाद परिवार के परिवार के सदस्यों को जोड़े का आप्शन मिलेगा।
  • add family आप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में परिवार के सदस्य की जानकारी दर्ज करने के बाद “परिवार में सदस्य जोड़ें” आप्शन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से सदस्य समग्र आईडी कार्ड के लिए पात्र हो जाता है।
  • इसी प्रकार आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जोड़ सकते है।
  • अब अंत में आपको capcha code दर्ज करना होगा और register पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपके और आपके परिवार के सदस्यों का समग्र योजना के तहत रजिस्ट्रेशन हो जायेया और कुछ ही दिनों में आप अपना समग्र आईडी कार्ड (Samagra ID Card) भी प्राप्त कर सकते हैं।

Important links

एसएसएसएम आईडी पोर्टल में नामांकन करें

परिवार पंजीकृत करेंClick Here
सदस्य पंजीकृत करेंClick Here
समग्र आईडी कार्ड प्रिंट करें
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करेंClick Here
समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करेंClick Here
समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करेंClick Here
समग्र आईडी खोजेंप्रोफ़ाइल देखें 

परिवार समग्र आईडी द्वाराClick Here
परिवार सदस्य आईडी द्वाराClick Here
मोबाइल नंबर द्वाराClick Here
आधार नंबर द्वाराClick Here
बैंक खाते द्वाराClick Here
समग्र आईडी नाम से खोजें Click Here
समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करें 

जन्मतिथि अद्यतन करेंClick Here
नाम अपडेट करेंClick Here
सेक्स अपडेट करेंClick Here
समग्र प्रोफ़ाइल में डुप्लिकेसी की जाँच करें
डुप्लिकेट सदस्य की पहचान करेंClick Here
डुप्लिकेट परिवार की पहचान करेंClick Here
आधिकारिक एसएसएसएमआईडी पोर्टल वेबसाइट
samagragovinClick Here

Leave a Comment